कानपुर से कुछ ही देर के रास्ते पर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, पैसा हो जाएगा वसूल!
Zee News Desk
Jul 05, 2024
कानपुर
यह शहर जितना खूबसूरत है, इसके आसपास के हिल स्टेशन भी उतने ही शानदार है, आप इससे पहले कभी इतने शानदार हिल स्टेशन नहीं देखे होंगे.
अल्मोड़ा
कानपुर से अल्मोड़ा की दूरी 474 किमी है, जहां आप 11 से 12 घंटे ड्राइव करके पहुंच सकते हैं. यह बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. अल्मोड़ा माउंटेन बाइकिंग के लिए भी काफी फेमस जगह है.
चंपावत
कानपुर से चंपावत की दूरी 430 किमी है, जो समुद्र तल से 5,299 फीट की ऊँचाई पर है. भीड़- भाड़ से परेशान हो गए है तो यहां जरूर घूमें ये शांत और खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
कौसानी
कानपुर से 13 घंटे ड्राइव करके आप कौसानी की हसीन वादियों में आसानी से पहुत सकते है. जो अल्मोड़ा से 51 किमी दूर पर है.
मुक्तेश्वर
कानपुर से 449 किमी की दूरी पर मुक्तेश्वर है. जो हरे-भरे बागानों और रॉक क्लाइम्बिंग के साथ रैपलिंग के लिए भी यह जगह फेमस है.
नैनीताल
कानपुर से नैनीताल की दूरी 468 किमी है. वीकेंड पर घूमने के लिए यह जगह लोगों के लिए सबसे पसंदीदा जगह है. यहां पर आप बोटिंग का भरपूर मजा ले सकते है.
रानीखेत
कानपुर से 460 किमी की दूरी पर यह हिल स्टेशन है. रानीखेत ट्रेकर्स के लिए बेहतरीन जगह है. जो लोगों को कॉफी पसंद आता है.